QATA-रेंग जायेगा बुरा बक्त किसी गाड़ी सा।

             क़ता

रेंग जायेगा बुरा बक्त किसी गाड़ी सा
एक ही जगह रहेगा नहीं चक्का ठहरा
कर तसल्ली दिले नादां न हो मायूस ग़म से
जब्त के आगे अजी क्या है समन्दर गहरा

Comments

Popular posts from this blog

ravaa.n-davaa.n dhaar hai nadi ki

GHAZAL-जहां की ऐसी मुझे चाहिये बहार नहीं।

GHAZAL =Jise bhi hamne shabista ka razdaar kiya.