GHAZAL =Jise bhi hamne shabista ka razdaar kiya.

ग़ज़ल
09

जिसे भी हमने शबिस्तां का राज़दार किया

                 


जिसे भी हमने शबिस्तां का राज़दार किया
उसी ने ढोल बजा राज़ आशक़ार किया//1

किसी को इश्क़ में हासिल हुए मुकाम बहुत
किसी को तन की हवस ने गुनाहगार किया//2

मना न यार ख़ुशामद से या क़सम से फिर
कि छेड़ में जो ख़फ़ा हमने एक बार किया//3

निज़ामे दह्र की ख़ातिर ख़ुदा ने भी यारों
कोई ग़रीब रखा कोई मालदार किया//4

इसी ख़याल से सहता रहूं दुखों को मैं
बुरा किया किसी ने जो यहां पे प्यार किया//5



स्वरचित:
AMIR HUSAIN
BAREILLY (UTTAR PRADESH)

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

ज़िंदगी ख़ैर यूं ही जीना है रोज़ ब रोज़ ज़हर पीना है

ravaa.n-davaa.n dhaar hai nadi ki

GHAZAL=उम्र भर यार से बस हाथ छुड़ाया न गया